बोकारो: नन एनजेसीएस संयुक्त मोरचा की मंगलवार को सेक्टर चार गांधी चौक में एक आम सभा हुई. वक्ताओं ने कहा कि आगामी 20 जनवरी को दिल्ली में होनेवाली एनजेसीएस की बैठक में उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 31 जनवरी को हड़ताल उनकी बाध्यता होगी.
वक्ताओं ने सेल प्रबंधन पर मजदूरों को धोखा देने का आरोप लगाया. मोरचा 15 दिनों से प्लांट में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.
मौके पर जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री भीम सिंह, बीएमएस के महामंत्री कृष्णा राय, एक्टू के महामंत्री देवदीप सिंह दिवाकर, बोकारो मजदूर समाज के महामंत्री शंकर लाल गोप, ऑल इंडिया यूटीयूसी के महामंत्री शशिभूषण सिंह, सेवा के अध्यक्षा एके रवि सहित विनोद कुमार, मनोज कुमार, शंकर कुमार, कमलेश उपाध्याय आदि ने संबोधित किया.