जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र का हावड़ा ब्रिज के सामने नवीन ट्रांसपोर्ट के कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद 75 हजार रुपये समेत 11 चांदी के सिक्के की चोरी कर ली. घटना मंगलवार को सुबह चार बजे की है.
ट्रांसपोर्ट के मालिक संजीव कुमार सिंह को सुबह आठ बजे घटना की जानकारी स्टाफ अनिल कुमार ने दी. चोरों ने ट्रांसपोर्ट कार्यालय से सटे बगल के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. कमरे में स्टाफ अनिल समेत चार गाड़ी के चालक सोये हुए थे. सुबह 7 बजे स्टाफ को घटना की जानकारी हुई. सूचना के बाद गोलमुरी पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. गोलमुरी थाना में संजीव कुमार के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
चार दराज का लॉकर तोड़ा
ट्रांसपोर्ट के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि कार्यालय में एक टेबुल में चार दराज हैं. पहले और दूसरे दराज में कुछ नहीं मिलने पर चोरों ने तीसरे दराज का लॉक तोड़ा. उसमें नकद 26 हजार और चौथे दराज का ताला तोड़कर नकद 46 हजार समेत 11 चांदी के सिक्के की चोरी कर ली. संजीव ने बताया कि पिछले 11 साल से हर दीपावली में वह चांदी का सिक्का खरीद कर चौथे दराज में जमा करते थे.