दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में उर्दू विद्यालयों की स्थापना करेगी. यह उर्दू विद्यालय खासकर अल्पसंख्यक बहुल इलाके में खोले जायेंगे. सरकार इसके लिए आवश्यक प्रयास कर रही है. दुमका में निजी आवास पर पार्टी के पंचायत कार्यकर्ताओं के लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा : राज्य में वक्फ बोर्ड के गठन के साथ-साथ प्राथमिक तथा उर्दू शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार गठन से पहले उन्होंने जिन मुद्दों को उठाया था तथा जनता से जो वायदे किये थे, वह पूरा कराये जा रहे हैं.
सरकार अल्पसंख्यकों की तमाम समस्याओं को 15 फरवरी तक पूरा करायेगी. राज्य सरकार सच्चर कमेटी की सिफारिशों का भी अध्ययन कर रही है, ताकि उसका अनुपालन कराया जा सके. झामुमो के पंचायतस्तरीय कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दीप जलाकर किया. मौके पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जामताड़ा विधायक विष्णु भैया, केंद्रीय सचिव विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
चुनाव के लिए तैयार हैं 10+4 पर स्टैंड कायम
श्री सोरेन ने गोड्डा व राजमहल सीट पर कांग्रेस द्वारा की जा रही दावेदारी पर कहा कि 10+4 के फामरूले पर कांग्रेस के साथ बातचीत हुई है. कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी भावना को रख रहे हैं, लेकिन इन बातों पर निर्णय शीर्ष नेताओं को लेना है. उन्होंने कहा : झामुमो चुनाव के लिए तैयार है.