19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी

मेदिनीनगर : उषा मार्टिन के कठौतिया ओपेन कास्ट कोल माइंस में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर डीजीएमएस द्वारा गठित टीम ने माइंस का निरीक्षण किया. कहा कि कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है. इसे और बेहतर कैसे किया जा सके, इसके बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. डीजीएमएस की […]

मेदिनीनगर : उषा मार्टिन के कठौतिया ओपेन कास्ट कोल माइंस में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर डीजीएमएस द्वारा गठित टीम ने माइंस का निरीक्षण किया. कहा कि कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है. इसे और बेहतर कैसे किया जा सके, इसके बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

डीजीएमएस की टीम में डीडीएमएस मिहिर चौधरी, पीओ कनवेनर आरके अमन, रोहिणी के प्रबंधक बीपी गुप्ता, प्रोजेक्ट इंजीनियर जयशंकर राम, प्रोजेक्ट इंजीनियर रामजी ओझा, डब्लूआइ प्रमोद प्रधान, आरबी मंडल, सर्वेयर सतपाल सिंह, ओब्जॉर्बर डीएन सिंह शामिल थे. टीम ने कहा कि कठौतिया कोल माइंस में सुरक्षा के लिए जो मानय तय किये गये हैं, उसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है.

यह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. पिछले वर्ष खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान डीजीएमएस की टीम द्वारा जो निर्देश दिया गया था, उसके अनुरूप माइंस प्रबंधन द्वारा कार्य भी किया गया, जिसकी टीम ने सराहना की. समारोह में कठौतिया कोल माइंस के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि टीम के दौरे से कर्मियों में उत्साह रहता है. काम करने वाले कर्मी सुरक्षा के प्रति जवाबदेह रहे, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाता है.

सुरक्षा मानदंड का पालन करने के मामले में पिछले वर्ष इस माइंस को प्रथम पुरस्कार मिला था. कार्यक्रम का संचालन रीना बिलवाल व राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सीएसआर के महाप्रबंधक अशोक कुमार यादव, सदन सिंह, राजेश शर्मा,अमूल्यप्रताप सिंह, रंजीत सिंह, निलेश सिंह, एसके सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, विजय तिवारी, विशाल कश्यप, यशवंत कुमार, असीम मुखर्जी, शिवेंदु सिंघा, राजू सिंह, केके चौबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें