कुजू : सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग में जीएम यूनिट के पद पर कार्यरत स्व बासुदेव मुंडा की पत्नी के स्क्रीनिंग के दौरान कुछ महिलाओं ने मंगलवार को हंगामा किया. बताया जाता है कि स्व मुंडा जीएम यूनिट में ग्रेड दो क्लर्क के पद पर कार्यरत थे.
उनका निधन 13 जनवरी 2013 को हुआ था. उनकी पत्नी मीना देवी की स्क्रीनिंग की जा रही थी. इसी दौरान स्व मुंडा के भाई व बहन कुछ महिलाओं के साथ पहुंच कर बासुदेव के सीएमपीएफ व ग्रेच्युटी राशि में हिस्सेदारी की मांग करने लगे.
कार्मिक पदाधिकारी ने दोनों पक्ष से पहले सुलह करने की बात कही. इस पर वकील सह जदयू प्रदेश सचिव जगमीत सिंह ने कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच सुलह करायी.
सुलहनामे में मीना देवी को जो राशि मिलेगी, उसका 80 प्रतिशत अपने देवर सुखदेव मुंडा व भीम देव मुंडा सहित ननद कविता कुमारी को भी देना होगा. हंगामा करनेवालों में कुमारी नीलम, वीणा देवी, रीना देवी, गुलूआ देवी, विमला देवी, मालती डॉग, परी देवी, निरंजन किंडो आदि शामिल थे.