नयी दिल्ली : जापान की कार कंपनी होंडा ने आज भारत में अपनी सिडी सेडान का नया संस्करण पेश किया. इसके अलावा कंपनी ने इसका पहला डीजल मॉडल भी उतारा है. इन माडलों का दाम 7.42 लाख से 11.1 लाख रुपये (एक्स शोरुम) दिल्ली है. कंपनी ने देश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए ये मॉडल उतारे हैं. कंपनी ने तीसरी पीढ़ी के कार मॉडल का उत्पादन नवंबर में बंद कर दिया था. वहीं चौथी पीढ़ी की सेडान का अनावरण 25 नवंबर को किया गया.
नई सिटी के डीजल संस्करण का दाम 8.62 लाख से 11.1 लाख रुपये होगा, वहीं पेट्रोल संस्करण की कीमत 7.42 लाख से 10.98 लाख रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) होगी. होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिरोनोरी कानायामा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘होंडा सिटी के लिए सर्वश्रेष्ठ पेट्रोल व डीजल प्रौद्योगिकी उपलब्ध है. ऐसे में हम इस मॉडल की सफलता को लेकर आशान्वित हैं. यह मॉडल भारत में हमारी वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान करेगा.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.