भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह सभी प्रकार की कट्टरवादी ताकतों के खिलाफ हैं. सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘मैं हमेशा से कहता आया हूं कि सभी प्रकार की कट्टरवादी ताकतें, चाहें वह हिन्दू हों अथवा मुस्लिम, समाज के लिए खतरा हैं’’.
मध्य प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) घोटाले को लेकर पूछने पर उन्होने कहा कि कुछ अधिकारियों को पकड़ा गया है, लेकिन जब तक घोटाले के ‘मास्टर माइंड’ लोगों को नहीं पकड़ा जाता, तब तक इस समय चल रही जांच का कोई औचित्य नहीं है. एक सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा एवं उनके करीबी रहे खनिज कारोबारी सुधीर शर्मा इस घोटाले की ‘मास्टर माइंड’ हो सकते हैं.
योग गुरु बाबा रामदेव के साथ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंच साझा करने संबंधी प्रश्न पर सिंह ने कहा कि इससे वह कतई आश्चर्यचकित नहीं हैं, क्योंकि फर्जी पासपोर्ट और डिग्रीधारी लोगों के पांवों को हाथ लगाने में मोदी को कोई संकोच नहीं है.