22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसाले के थैले से निकले 1.98 लाख के जाली नोट

पटना: पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने भागलपुर से आ रही एक महिला के पास से झोले में मसाले के बीच छुपा कर रखे हुए 1.98 लाख के नकली नोट पकड़े. महिला की पहचान भागलपुर निवासी भुवनेश्वर शाह की पत्नी उमा देवी के तौर पर हुई. पुलिस ने नोट […]

पटना: पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने भागलपुर से आ रही एक महिला के पास से झोले में मसाले के बीच छुपा कर रखे हुए 1.98 लाख के नकली नोट पकड़े. महिला की पहचान भागलपुर निवासी भुवनेश्वर शाह की पत्नी उमा देवी के तौर पर हुई. पुलिस ने नोट जब्त कर महिला से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में गिरोह के दूसरे सदस्यों के नाम का खुलासा होने की संभावना है.

मिलता था कमीशन : वह शाम के चार बजे भागलपुर से लोकल टिकट पर पटना आयी थी. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरने के बाद करबिगहिया की तरफ जाने लगी. उस वक्त जीआरपी के सिपाही यात्रियों की जांच कर रहे थे. महिला ने सिपाही को देखते ही अपने पास रखे झोले को छुपाने लगी. संदेह होने पर जीआरपी की सिपाही रूबी कुमारी और रवि ने झोले की जांच की, तो उसमें नकली नोट मिले. जीआरपी पुलिस को पूछताछ में उमा देवी ने भागलपुर से नकली नोट लाने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि वह उक्त नोटों को लाकर मार्केट में चलाने का काम करती है. इसके एवज में उसे कमीशन मिलता है. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा के डीएसपी अनंत कुमार सिंह ने कहा कि नकली नोट बरामद करने वाले सिपाही रूबी कुमारी और रवि पाल को पुरस्कृत किया जायेगा.

हजार के थे दो बंडल
बरामद हुए नकली नोट में 1000-1000 रुपये के दो बंडल थे. एक बंडल में 99 नोट ही थे, जबकि उसकी सीरीज को ऊपर-नीचे रखा गया था. एक बंडल में 4 सीबी 948145 सीरीज व उसके नीचे ए जेड 98815632 सीरीज के नोट थे. इसी तरह, दूसरे बंडल में 4 डीपी 978128 सीरीज के नोट थे.

रंग से पकड़ाया
जीआरपी ने जब महिला के पास इतने नोट देखे, तो सबसे पहले चोरी का शक हुआ. नोट की सीरीज को ध्यान से देखने व उसके रंग की जांच की गयी, तो नकली नोट होने का शक हुआ. थाने में लाने के बाद कलर और प्रिटिंग के आधार पर नकली नोट होने की जानकारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें