13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 57 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा पर्षद ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें बताया गया है कि राज्य के 57 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील हैं, इसलिए यहां सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था होनी चाहिए. राज्य में अगले माह से शुरू होनेवाली माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा पर्षद ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें बताया गया है कि राज्य के 57 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील हैं, इसलिए यहां सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था होनी चाहिए.

राज्य में अगले माह से शुरू होनेवाली माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र के नेतृत्व में नवान्न भवन में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आधारभूत सुविधाओं को बेहतर रखने पर चर्चा की गयी.

बैठक में राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, राज्य पुलिस के महानिदेशक जीएमपी रेड्डी, परिवहन व शिक्षा सहित अन्य विभागों के मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहे. रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, उत्तर 24 परगना सहित अन्य जिलों में स्थित 57 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने परीक्षा के दौरान पुलिस की व्यवस्था को बेहतर रखने का निर्देश दिया, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी रुकावट के अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें. परीक्षा के दौरान परिवहन व्यवस्था को भी बेहतर रखने का निर्देश दिया गया है.

बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि परिवहन विभाग ने परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था बेहतर रखने का आश्वासन दिया है. परीक्षा केद्रों तक छात्रों को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने राज्य पुलिस के डीजी व कोलकाता पुलिस को परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें