बरहेट/गोड्डा : गोवा के कानकोना शहर में शनिवार को पांच मंजिली इमारत हादसे में मरनेवाले करीब 20 लोगों में सात संताल परगना के मजदूर थे. ये सभी वहां काम करने गये थे.
जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कुसमा गांव के छह मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के तीन अन्य मजदूर जख्मी हैं. वहीं गोड्डा प्रखंड के बडोना गांव निवासी सुरेश राउत के पुत्र जयनंदन राउत की भी मौत हो गयी है.
बताया जाता है कि मलवा हटाये जाने के दौरान रविवार को इन सातों मजदूरों की लाश मिली. इसके बाद यह खबर कुसमा गांव पहुंची. एक ही टोला के छह लोगों की मौत की खबर जैसे ही गांव वालों को मिली पूरा गांव शोकाकुल हो गया. परिजनों के मुताबिक सभी लगभग दो माह पूर्व गोवा काम करने गये थे.
मृत मजदूरों का शव लाया जायेगा : हेमलाल
हाल-चाल जानने कुसमा पहुंचे क्षेत्रीय विधायक हेमलाल मुमरू ने पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस मामले मे सरकार ठोस कदम उठा रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को गोवा भेजा गया है. वहां पहुंच कर पूरी स्थिति की जानकारी लेने के बाद सभी को वहां से घर तक पहुंचाया जायेगा.