17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में तीन भारतीय गिरफ्तार

गिरफ्तार युवकों में दो जोगबनी व एक कोलकाता का निवासी दलबल तिवारी को मोरंग पुलिस ने पूर्व में भी किया था गिरफ्तार जोगबनी: भारत-नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर अवैध हथियार के धंधे में शामिल तीन युवकों को नेपाल पुलिस ने सोमवार को नेपाल के रानी स्थित बाबा सिनेमा हॉल के समीप से गिरफ्तार […]

गिरफ्तार युवकों में दो जोगबनी व एक कोलकाता का निवासी

दलबल तिवारी को मोरंग पुलिस ने पूर्व में भी किया था गिरफ्तार

जोगबनी: भारत-नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर अवैध हथियार के धंधे में शामिल तीन युवकों को नेपाल पुलिस ने सोमवार को नेपाल के रानी स्थित बाबा सिनेमा हॉल के समीप से गिरफ्तार किया. ये युवक हथियार बेचने का प्रयास कर रहे थे. गिरफ्तार युवकों में जोगबनी निवासी दलबल तिवारी, राजीव झा व कोलकाता निवासी अभिजीत चौधरी शामिल हैं. इनके पास से नेपाल पुलिस ने दो पिस्टल, चार मैगजीन व दर्जनों गोलियां बरामद की है.

जिला प्रहरी कार्यालय मोरंग नेपाल के पुलिस उप निरीक्षक विश्वराज पौखरेल ने बताया कि गिरफ्तार युवकों द्वारा प्रति पिस्टल 50 हजार रुपये की दर से ग्राहकों से बेचने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के क्रम में गिरफ्तार अपराधी हथियार बेचने के काम में संलगA मिले. इसके पूर्व भी दलबल तिवारी को मोरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में एक लाख रुपये की जमानत पर छोड़ा गया था. नेपाल पुलिस के अनुसार अभिजीत चौधरी भारत के विभिन्न स्थानों से हथियार लाने का काम करता था, जबकि दलबल तिवारी व राजीव झा उस हथियार को नेपाल में बेचने का काम करता था. फिलहाल नेपाल पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद नेपाल पुलिस ने एक बड़े रैकेट का उदभेदन होने की संभावना जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें