दो दिवसीय अजरुन-मीरा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, अजरुन मुंडा की घोषणा
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह में दो दिवसीय अजरुन- मीरा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आरएसबी उदालखाम व आजाद परिंदा के बीच खेला गया.
इसमें ट्राइ ब्रेकर में उदालखाम की टीम 3-0 से विजयी रही, जबकि उपविजेता आजाद परिंदा की टीम रही.
प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार टुडु क्लब ,चतुर्थ पुरस्कार एसी ब्लैक, पंचम पुरस्कार एनएफसी नरायणपुर, छठा पुरस्कार सुमन स्पोर्टिग क्लब रघुनाथपुर, सातवां पुरस्कार जय मां मनसा क्लब झरीडीह व आठवां पुरस्कार एनकेएस बांधडीह की टीम रही. समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता अजरुन मुंडा उपस्थित थे.
श्री मुंडा ने कहा की बांधडीह में अजरुन मीरा फुटबॉल प्रतियोगिता काफी वर्षो से आयोजित की जा रही है. उन्होंने बांधडीह फुटबॉल मैदान को विकसित करने की घोषणा की. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विजय महतो, जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो आदि लोग मौजूद थे.