चौपारण : थाना क्षेत्र के बहेरा स्थित नवभारत जागृति केंद्र के कार्यालय एवं आइ अस्पताल पर लुटेरों ने रविवार की रात लूटपाट की. सबसे पहले लुटेरे आइ अस्पताल के पीछे वाले गेट का ताला तोड़ कर अस्पताल के अंदर घुसे और वहां तैनात रात्रि प्रहरी मुकुंद ठाकुर तथा अजीत सिंह को रिवाल्वर के बल पर कब्जे में ले लिया.
दोनों का हाथ-पैर बांध कर मुंह पर सेलो टेप साट दिया. उसके बाद बारी-बारी से अस्पताल के 10 कमरों में लगे ताले को तोड़ डाला. प्रबंधक के कमरे के गोदरेज को तोड़ कर उसके अंदर रखे गये सभी आवश्यक दस्तावेज को तहस-नहस कर दिया.
जब वहां कुछ हाथ नहीं लगा तो बंधक बनाये गये दोनों रात्रि प्रहरी की जम कर पिटाई की. रात्रि प्रहरियों से कैश और डॉक्टर के बारे में पूछताछ की. यहां से लुटेरे नवभारत जागृति केंद्र परिसर पहुंचे. वहां गेट पर तैनात रात्रि प्रहरी रूदन यादव का हाथ-पैर बांध कर मुंह पर सेलो टेप साट दिया.
फिर उसकी भी जम कर पिटाई की जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा. उसे मरा समझ कर लुटेरे कार्यालय का ताला तोड़ कर कैश रूम में घुस गये. जहां गोदरेज में रखे एक लाख 39 हजार 491 रुपये लूट कर फरार हो गये. आइ अस्पताल व नवभारत जागृति केंद्र का कार्यालय रात एक बजे से तीन बजे तक लुटेरों के कब्जे में रहा.
लुटेरों की संख्या 12 से 15 के बीच थी : घटना के शिकार हुए रात्रि प्रहरी मुकुंद ठाकुर एवं अजीत सिंह ने बताया कि लुटेरों की संख्या 12 से 15 के बीच थी. सभी लुटेरों की उम्र 22 से 25 साल के बीच थी. लुटेरे मुंह पर नकाब लगाये हुए थे.
कुछ लोगों के पास रिवाल्वर था जब की कई लुटेरों के पास बड़ा हथियार भी था. लुटेरों ने दोनों का मोबाइल फोन बंद करा दिया. घायल रूदन यादव को प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.
पुलिस पहुची : घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, उसके पहले ही सभी लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. बाद में पुलिस खोजी कुत्ता लेकर घटनास्थल पर पहुंची. लुटेरों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.