कोलकाता: बैरकपुर में रामकृष्ण स्वामी विवेकानंद मिशन के संस्थापक सचिव स्वामी नित्यानंद महाराज का बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया.सूत्रों ने बताया कि वह 82 वर्ष के थे. उन्हें वृक्क संबंधी समस्या थी. मठ के सूत्रों ने बताया कि उन्हें हाल ही में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था और कल कोलकाता के पास स्थित बैरकपुर मठ लौटने से पहले उनकी सेहत में कुछ सुधार भी हुआ था.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘मुझे आशा थी कि दिल्ली एम्स में इलाज के बाद वह स्वस्थ्य हो जाएंगे. लेकिन उपर वाले की मर्जी कुछ और ही थी और उन्होंने अपना दुनियावी शरीर त्याग दिया.’’ उन्होंने कहा कि दुनिया के मोह-माया से कटे हुए संन्यासी के निधन पर कोई क्या शोक प्रकट करेगा इसलिए मैं उनके प्रति अपना अपूर्व सम्मान प्रकट करता हूं. प्रणब ने कहा, ‘‘आशा करता हूं कि उनके अनुयायी उनके प्रयासों को नए जोश के साथ आगे बढाएंगे.’’