शिमला : कथित भ्रष्टाचार के ऊपर भाजपा के हमले का सामना कर रहे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने खिलाफ या कुछ अन्य पर कोई भी आरोप दर्ज कराने के लिए राज्य भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल को लोकायुक्त के पास जाने की सलाह देते हुए कहा कि हम वहां पर नतीजा भुगतेंगे.
सिंह ने यहां पर संवाददाताओं से कहा, यदि उन्हें (धूमल) मेरे खिलाफ कुछ कहना है तो जैसा मैं पहले भी कह चुका हूं, उन्हें लोकायुक्त के पास जाना चाहिए. यह उल्लेख करते हुए कि हिमाचल प्रदेश उन राज्यों में है जहां लोकायुक्त का गठन काफी पहले हुआ, मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे कार्यकाल के दौरान और वर्तमान में हमारे पास एक प्रतिष्ठित लोकायुक्त है जो उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं.
उन्होंने कहा, वह जो कुछ भी आरोप मेरे खिलाफ या किसी अन्य पर लगाना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें (धूमल) वहां जाना चाहिए…हम वहां पर हम नतीजा भुगतेंगे.