वडोदरा: पिछले कई वर्षों से रक्तदान अभियान की अगुआई कर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को आज 513 लोगों द्वारा दान किये गसे गए 79 लीटर रक्त से वड़ोदरा के निकट एक गांव में तौला गया.
गुजरात गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदीप कुमार नंदा को कल्ला गांव में स्थानीय फैज चैरिटबल ट्रस्ट और सुरक्तम ब्लड बैंक द्वारा आयोजित एक शिविर में ‘रक्त तुला सम्मान’ दिया गया.