मुंबई: स्थानीय शेयर बाजार की कमजोरी और आयातकों की डालर की मांग के बीच डालर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे की गिरावट के साथ 62.31 प्रति डालर पर बंद हुआ. पांच सप्ताह में रपए की यह न्यूनतम दर है.
बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी ने रपये पर दबाव बढा जबकि विदेशों में डालर में कमजोरी से रपए को एक सीमा तक उबरने में मदद मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.