रांची: मेन रोड के आनंद ज्वेलर्स में हुई 12.25 करोड़ के गहने की चोरी की घटना में पुलिस ने दुकान मालिक और कर्मचारियों को संदेह के घेरे में रखा है. तत्कालीन एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने मामले का सुपरविजन किया है. सुपरविजन रिपोर्ट में उन्होंने मामले के अनुसंधानक को कई निर्देश दिये हैं.
चार बिंदु पर अनुसंधान
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात का पता लगायें कि चोरी गये गहनों को किस परिस्थिति में दुकान के ऊपर की पानी टंकी में रखा गया. दुकान मालिक और सभी कर्मचारियों के मोबाइल का कॉल डिटेल और लोकेशन का पता लगायें. दुकान से खाता प्राप्त कर खरीद और बिक्री का मिलान करें. उन्होंने अनुसंधानक को दुकान के इंश्योरेंस के बारे में भी जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट में एसएसपी ने चोरी की घटना को सही बताया है, लेकिन संदेह के कई बिंदुओं पर जांच का निर्देश भी दिया है. उल्लेखनीय है कि पिछले 12, 13 और 14 अक्तूबर की रात आनंद ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई थी. 15 अक्तूबर की सुबह में मामले की जानकारी दुकान के मालिक को हुई. घटना की जानकारी मिलने के 10 दिन बाद 25 अक्तूबर की रात पुलिस ने दुकान के ऊपर रखी पानी की टंकी से गहने बरामद किये.
सिर्फ चांदी के गहने क्यों
बरामद गहनों की कीमत 11.75 करोड़ रुपये आंका गया. इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि जो गहने बरामद नहीं हुए हैं, वे सभी चांदी के गहने हैं. उस वक्त यह सवाल उठा था कि चोर सिर्फ चांदी के गहने ही क्यों ले गये.