हृदय गति रुक जाने से
सिमडेगा : विकर जेनेरल सह सामटोली के पल्ली पुरोहित फादर पीटर पौल सोरेंग के निधन से पूरे सिमडेगा धर्म प्रांत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन की खबर सुनते ही उनके संत अन्ना महागिरजा घर परिसर स्थित निवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनका निधन ह्रदय गति रूक जाने से शुक्रवार की रात्रि हो गया.
बताया जाता है कि फादर सोरेंग रात्रि में खाना खा कर सो गये थे. किंतु वह सुबह देर तक नहीं उठे. संत अन्ना गिरजा घर में कार्यरत कर्मियों व सहायक पुरोहितों ने उनके कमरे में जा कर देखा तो वह मृत पड़े हुए थे.
उनके देहांत की खबर जिले में फैल गयी. देखते ही देखते संत अन्ना महागिरजा परिसर में विश्वासियों व अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा उनके अंतिम दर्शन के लिये लोगों का तांता लग गया. विश्वासियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.