15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से भाईचारगी बढ़ती है

हुसैनाबाद (पलामू): हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के पथरा खेल के मैदान में भाईचारा एकता कमेटी के तत्वावधान में चल रहे नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेगाही व कचरा के बीच खेला गया. मैच का उदघाटन स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किक मार किया. संचालन राज अली ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते […]

हुसैनाबाद (पलामू): हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के पथरा खेल के मैदान में भाईचारा एकता कमेटी के तत्वावधान में चल रहे नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेगाही व कचरा के बीच खेला गया.

मैच का उदघाटन स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किक मार किया. संचालन राज अली ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से आपसी समरसता को बढ़ावा मिलता है. लोगों का रुझान क्रिकेट की तरफ ज्यादा हो रहा है, जबकि फुटबॉल भारतीय खेलों में इसकी परंपरा सबसे ऊपर रही है. श्री यादव ने इस टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के लोगों को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हुसैनाबाद अनुमंडल के कपरूरी मैदान व देवरी के महुरांव खेल के मैदान में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. मौके पर विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ राहुल देव बड़ाइक, जिप सदस्य मदन पासवान, नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम, उपाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, मुखिया राजू चौधरी, अभय कुमार सिंह, बिहारी पासवान, जाकीर अली समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें