कोलकाता. मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड के विरोध में प्रदेश कांग्रेस व उससे जुड़े संगठनों ने महानगर के कई इलाकों में मानव बंधन यानी मानव श्रृंखला निकाली गयी. अपराह्न करीब तीन बजे महानगर के विभिन्न इलाकों में उत्तर कोलकाता जिला युवा कांग्रेस, चौरंगी विधानसभा युवा कांग्रेस, मध्य कोलकाता जिला कांग्रेस, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस की ओर से पथावरोध करने के साथ विरोध रैली भी निकाली गयी.
धर्मतल्ला में मानव बंधन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के आला नेता देवव्रत बसु, माया घोष, कनक देवनाथ, कृष्णा देवनाथ, इस्लाम खान समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. एमजी रोड एवं रवींद्र सरणी चौराहे पर लगभग आधे घंटे तक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष घनश्याम मिश्र के नेतृत्व में जिला महासचिव दारा सिंह, अख्तर हुसैन राई, ऊषा सिंह, महेश शर्मा, कालीनाथ सिंह, लक्ष्मीकांत पांडेय, मोहन पांडेय, जितेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन पांडेय, राजदेव तिवारी, प्रदीप सरकार, मोहम्मद नदीम, नागेश सिंह, मुन्ना शुक्ला, मोहम्मद परवेज इकबाल, मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद शमीम, युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद सरफराज, लिप्टन साव, मोहम्मद शमीम, विनोद मिश्र, अंजनी दूबे, विनोद सोनकर, देवेंद्र सिंह, रंजीत ठाकुर, अजीज अंसारी सहित सैकड़ों समर्थकों ने प्रदर्शन किया.
ममता के इस्तीफे की मांग: आला नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार की भूमिका निरंकुश है. राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बल्कि अपराधियों को आश्रय मिल रहे हैं. विपक्षी दलों के आंदोलनों को दबाया जा रहा है. कानून व व्यवस्था चरमरा गयी है. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
सीबीआइ जांच की मांग दोहरायी : कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केवल मध्यमग्राम ही नहीं बल्कि कामदुनी जैसे कई दुष्कर्म कांड हैं जिनकी सीबीआइ जांच करायी जानी चाहिए.
हावड़ा डीएम बंगले के पास कांग्रेस का मानव बंधन : हावड़ा जिला कांग्रेस की ओर से डीएम बंगले के समक्ष मानव-बंधन किया गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज पांडे, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष सूरजदेव सिंह, जिलाध्यक्ष काजी अब्दुल रज्जाक, जिला महासचिव प्रतीक घोष, बाली ब्लॉक इंटक के अध्यक्ष सुनील सिंह, योगेंद्र यादव, राजेश जायसवाल, शंकर साव, रितेश पांडे के अलावा अनेकों कार्यकर्ता शामिल हुए.
जोड़ासांकू में शोकसभा : जोड़ासांकू विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से शोक सभा का आयोजन देंवेंद्र दत्त लेन में किया गया. महासचिव विशाल साह(आकाश), ममता सिंह, जय प्रकाश पांडेय, पंकज सोनकर, गोविंद सिंह, प्रकाश सोनकर, अंजनी दूबे, रीतेश सोनकर, राहुल सोनकर अनीष सिंह संदीप सिंह व अन्य ने हिस्सा लिया.
रिसड़ा में कांग्रेस की विरोध सभा : रिसड़ा के जीटी रोड स्थित वेलिंगटन जूट मिल के निकट कांग्रेस ने विरोध सभा की. मौके पर कांग्रेस नेता ब्रह्मदेव रविदास, जिलाध्यक्ष संजय चटर्जी, सुरेश तिवारी सहित कई नेतागण शामिल रहे.