11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ ने कहा,प्रधानमंत्री की मोदी पर टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान की निंदा की जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी देश के लिए घातक साबित होंगे. पार्टी ने कहा कि मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) और एक अदालत से क्लीन चिट मिलने के बाद भी प्रधानमंत्री की यह […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान की निंदा की जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी देश के लिए घातक साबित होंगे. पार्टी ने कहा कि मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) और एक अदालत से क्लीन चिट मिलने के बाद भी प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री के बयान की निंदा करता हूं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी को एसआईटी और अदालत द्वारा क्लीन चिट दिये जाने के बाद भी प्रधानमंत्री ऐसी बात कह रहे हैं.’’राजनाथ ने कहा, ‘‘यह कहना हास्यास्पद है कि उन्हें (मोदी) प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए क्योंकि उनके कार्यकाल में गुजरात में दंगे हुए थे. मोदी ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में गुजरात को विकास के मॉडल के तौर पर और देश में मॉडल राज्य के तौर पर प्रस्तुत किया है.’’प्रधानमंत्री ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर देश के लिए घातक होंगे.

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि अगली सरकार संप्रग की नहीं होगी और इसलिए उन्होंने खुद को तीसरे कार्यकाल से अलग कर लिया है. उन्होंने मनमोहन सिंह ने बयान की निंदा करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने संप्रग सरकार में सत्ता के दोहरे केंद्र की बात कबूली है.राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘हालांकि 2002 में जो कुछ हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है.’’प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह ने स्वीकार कर लिया है कि उनकी सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रही और रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं पैदा कर सकी.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपनी उपलब्धियां गिनाने के बजाय नाकामियों को गिनाया. यह सरकार सभी मोर्चों’ पर विफल साबित हुई है. प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि सत्ता का दोहरा केंद्र है. प्रधानमंत्री ने उसी बात को सही साबित करने का प्रयास किया है जो भाजपा कहती रही है कि सत्ता के दोहरे केंद्र के कारण आप इस सरकार से अच्छे की उम्मीद नहीं कर सकते. निर्णय लेने की आजादी पूरी तरह समाप्त हो गयी है.’’ राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा की बात नहीं की जबकि सरकार आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के मुद्दे पर विफल रही है.

विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि यह कहना भी हास्यास्पद है कि संप्रग सरकार ने राजग से बेहतर काम किया है. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार में विकास दर घट गयी, आर्थिक असमानता बढ़ गयी और रोजगारों के अवसरों में कमी आई. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा संप्रग सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के जो आरोप लगे हैं, स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी अन्य सरकार के खिलाफ ऐसे आरोप नहीं लगे.

मनमोहन ने जो काम किया अच्छा किया. पीएम ने खुद ही अगली बार पीएम पद की रेस सेअपने को अलग किया होगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी के पर जो कहा मैं उससे सहमत हूं. महंगाई ने हमारी कमर तोड़ दी है. मध्‍यम वर्ग ने फायदा उठाया है इस कारण किसानों को कोई लाभ नहीं मिला है.
फारुख अब्दुल्ला,केंद्रीय मंत्री

इस देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री कौन होगा यह महत्वपूर्ण नहीं है. देश के लोग भ्रष्‍टाचार और महंगाई से त्रस्‍त है. सभी राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह को पीएम बनाने में लगे हुए हैं. आम आदमी की चिंता किसी को नहीं है.
अरविंद केजरीवाल,मुख्‍यमंत्री,दिल्ली

प्रधानमंत्री ने 10 साल में पहली बार प्रेस कॉफ्रेंस किया इसमें भी लोगों को निराशा हाथ लगी. यूपीए सरकार के कार्यकाल में कुछ भी विकास का कार्य नहीं हुआ. अब इस सरकार के जाने का वक्‍त आ गया है.
रविशंकर प्रसाद,भाजपा नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें