मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में पार्टनरशिप(जीवनसाथी )वीजा के लिए आवेदन खारिज होने के बाद पाकिस्तानी मूल के एक समलैंगिक नागरिक को अगले सप्ताह यहां से निर्वासित कर दिया जाएगा.एबीसी की आज जारी खबर के अनुसार अमेरिका में जन्मा अली चौधरी चार साल से ब्रिसबेन के डॉक्टर मैथ्यू हिंड से रिश्तों के बाद से ब्रिसबेन में रह रहा है.
वह और हिंड का जोड़ा क्वींसलैंड में पहला समलैंगिक जोड़ा है जिन्होंने 12 मार्च, 2012 को अपने संबंधों के बारे में पंजीकरण कराया था.