देवघर: ठंड के साथ-साथ कनकनी बढ़ गयी है. शाम ढलते ही लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है. दिहाड़ी पर मजदूरी कर देर शाम फुटपाथ पर आराम करने वाले रिक्शा व ठेला चालकों तथा दिहाड़ी मजदूरों पर आफत आन पड़ी है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने उन्हें सताना शुरू कर दिया है. इस बीच वैसे तबके के लोग ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक मदद (अलाव) की आस में रहते हैं.
मजदूरों की ये हालात टावर चौक, बरमसिया चौक, आजाद चौक, अस्पताल के समीप, पटेल चौक, बाजला चौक, सत्संग चौक आदि इलाके में बरबस ही दिख जाती है. इस बात की जानकारी मिलने पर सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता गुरुवार की शाम निजी बस स्टैंड के समीप स्थापित रैन बसेरा का निरीक्षण किया.
जजर्र व अंधेरे रैन बसेरा को देख वे बिफरे. इस बाबत उन्होंने निगम के सीइओ से संपर्क साधा. मगर उनसे संपर्क न होने पर निगम के सहायक अभियंता समीर सिन्हा से बातें की. बाद में वहां से लौटने के बाद एसडीओ ने रैन बसेरा के संबंध में डीसी को पत्र लिख कर अवगत कराया. पत्र की प्रतिलिपि सीइओ व बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी दी है. एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही रैन बसेरा में सुधार दिखेगा.