जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी में बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी जायेगी. लॉटरी में सरस सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल किया जायेगा. स्कूल खुलने के बाद सभी निजी स्कूलों में अपने स्तर पर लॉटरी की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
लॉटरी में किन लोगों को शामिल किया जायेगा इसे स्कूल प्रबंधन द्वारा ही तय किया जायेगा. हालांकि जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा कहा गया है कि लॉटरी को पारदर्शी बनाने के लिए लॉटरी के वक्त स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, अभिभावक और समाज के कुछ प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को शामिल किया जायेगा. लॉटरी की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. फिलहाल स्कूलों में छुट्टी है.
सोमवार से शहर के लगभग सारे स्कूल खुल जायेंगे. स्कूल खुलने के 10 दिनों के भीतर ही लॉटरी की प्रक्रिया को खत्म कर लिया जायेगा. 19 जनवरी को शहर के सभी स्कूलों में रिजल्ट निकलना तय किया गया है. इस बार एक सीट पर कुल 9 दावेदार हैं. चयनित बच्चों की अंतिम सूची को लॉटरी के बाद सामने आने वाले बच्चों की पीडीएफ कॉपी को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना है. हालांकि इस बार जिला प्रशासन की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया क्या होगी इसे तय करने में निजी स्कूलों पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला जायेगा.