तलवंडी साबो (पंजाब): केंद्र की कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्य प्रकाश सिंह बादल ने आज आरोप लगाए कि यह ‘‘धनी लोगों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है’’ भले ही पार्टी दावा कर रही है कि वह ‘‘आम लोगों एवं गरीबों की रक्षक’’ है.
तलवंडी साबो में ‘संगत दर्शन’ के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, ‘‘कांग्रेस की सभी नीतियां आम आदमी की कीमत पर प्रभावशाली वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए है चाहे वह सीधे हो या परोक्ष रुप से. कांग्रेस ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा या देश में गरीबी के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाए कि संप्रग सरकार पंजाब की परियोजनाओं को रोक रही है.