पणजी : मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने पिछले महीने अपने बेटे की शादी में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के कुछ विपक्षी नेताओं के आरोपों को खारिज कर दिया है.मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने शादी के लिए किसी सरकारी मशीनरी का कभी इस्तेमाल नहीं किया.
मैंने अपनी खुद की कार में जाकर निमंत्रण पत्र बांटे. स्थानीय मीडिया की खबरों में कुछ कांग्रेसी नेताओं के हवाले से आरोप हैं कि पार्रिकर ने 26 दिसंबर को अपने बेटे अभिजात की शादी के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया था.पार्रिकर ने कहा, अगर आप मेरे खिलाफ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का एक भी आरोप लगाते हैं तो मैं जवाब दूंगा.
अगर कुछ अधिकारी शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी सरकारी कार से आते हैं तो इसे मशीनरी का दुरुपयोग नहीं कहा जा सकता.उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समारोह में शिरकत की और वीवीआईपी को सुरक्षा देने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल प्रोटोकॉल के तहत मिले अधिकार के रुप में होता है.
पार्रिकर ने स्पष्ट किया कि यहां 12 जनवरी को मोदी की रैली के लिए पार्टी अपनी तरफ से भुगतान करके राज्य सरकार के स्वामित्व वाले कदंब परिवहन निगम लिमिटेड की बसों को किराये पर लेगी.