21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची बुधवार को जारी कर दी गयी. तीन महिला सहित 86 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा महा सचिव पद के लिए नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान 18 जनवरी को होना है. 31 दिसंबर को जिला विधिज्ञ […]

भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची बुधवार को जारी कर दी गयी. तीन महिला सहित 86 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा महा सचिव पद के लिए नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान 18 जनवरी को होना है.

31 दिसंबर को जिला विधिज्ञ संघ चुनाव समिति के त्रि-सदस्यीय समिति के निर्णय के आलोक में एक जनवरी को संवीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता जयकरण गुप्ता और मोहन प्रसाद सिंह का नामांकन रद कर दिया गया. निगरानी समिति और पुस्तकालय समिति के लिए दाखिल आवेदन क्रमश: सांत्वना गुप्ता और सुशीला कुमारी का नामांकन अनुभव की अर्हता पूरी नहीं करने के कारण रद किया गया. शेष सभी नामांकन स्वीकृत कर दिया गया. इस आशय की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने दी.

चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए मदन मोहन मिश्र, महेश्वरी प्रसाद सिंह, राजेंद्र मंडल, राखाल प्रसाद साह, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष पद के लिए आशुतोष राय, अवधेश कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद, कमलाकांत यादव, मो अब्दुल वली, रतन कुमार मिश्र पंकज, महासचिव के लिए आलोक कुमार झा,अशोक कुमार वर्मा, विनयानंद मिश्र,विरेश प्रसाद मिश्र,नागेंद्र नारायण शर्मा,सच्चिदानंद सिंह,साधना झा,श्री किशोर यादव,उदय नारायण सिंह दो,संयुक्त सचिव के लिए अनिल प्रसाद,अंजनी कुमार सुमन,वरुण कुमार जायसवाल,बुलबुल कुमार चौधरी,कृष्ण देव नाथ खड़गाहा, मुक्ति प्रसाद सिंह,संजीव कुमार झा,सुदेश कुमार यादव,सुनीता कुमारी, सहायक सचिव पद के लिए अजय कुमार मिश्र,भरत रजक,भोला कुमार मंडल,कैलाश प्रसाद यादव,कमला कोमल, मनोज कुमार सिंह,मो जमालउद्दीन, मो सलीम, विजिलेंस पद के लिए अशोक कुमार चौधरी, विनय कृष्णा, विनोद कुमार यादव,हेमंत झा, मो मंजर खां,मो प्रवेज खां, पंकज कुमार शांडिल्य, प्रवीण कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, राजीव कुमार, राजेश कुमार शर्मा,राजेश प्रसाद,राम वरण यादव,विजय कुमार, योगेंद्र याह,ट्रेजरर पद के लिए देवेंद्र कुमार वर्मा,जय प्रकाश यादव व्यास,मुनि कुमार सिंह,राजेश नाथ गौतम, राज कमल मिश्र, ऑडिटर अजय कुमार गोस्वामी,अशोक कुमार बनर्जी,अशोक पंडित,मनोज कुमार,मुरली मनोहर, प्रभात कुमार, संतोष कु. ठाकुर,लाइब्रेरी कमेटी पद के लिए अंजनी कुमार दास, विनोद प्रसाद रजक, काली शंकर गुप्ता, मुरली मनोहर शुक्ला, पंकज कुमार सिंह, शंकर जय किशन मंडल, सुनील कु., तरुण कु . वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए अब्दुल हसीब, अंजनी कुमार राणा, अजय कुमार सिन्हा, वरुण कुमार गोस्वामी,मो मेराज खां, मो सलीम अंसारी,नरेंद्र कु., नीशीत कु. मिश्र,प्रदीप कु. शर्मा,राजेंद्र कु. पांडे,राजेश कु. झा तीन, संजय कु. चौधरी और सुभाष चंद्रा उर्फ सुबोध चंद्रा का नामांकन सही पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें