बारासात (पश्चिम बंगाल) : कोलकाता के संपन्न साल्ट लेक इलाके में सड़क पर एक ट्रंक पड़ा मिला है जिसमें 1.5 करोड़ रुपया रखा था. बिधाननगर आयुक्तालय पुलिस ने आज बताया कि कल सुबह एक रिक्शा चालक ने राज्य सरकार के एक कार्यालय भवन के निकट सड़क पर एक ट्रंक पड़ा देखा.
इस बीच, एक्सिस बैंक ने इस ट्रंक और रुपये पर अपना दावा जताया. सत्यापन के बाद पुलिस ने बैंक अधिकारियों को ट्रंक और रुपया सौंप दिया. रिक्शा चालक ने स्थानीय पुलिस को ट्रंक के बारे में सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे खोलने पर उसमें भारी मात्रा में नगदी रखी पाई गई.