जमशेदपुर: जुस्को पानी के बेहतर इस्तेमाल और प्रबंधन पर जोर दे रही है. कंपनी प्रबंधन ने इनर सर्किल रोड से एक बड़ी परियोजना पर काम करना शुरू किया है, जिसके तहत सड़क के दोनों ओर या डिवाइडर में लगाये गये पेड़ – पौधों को सिंचित किया जायेगा. वर्तमान में जुस्को द्वारा गाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन करीब 30 किलोलीटर साफ पानी के जरिये पौधों को सिंचित किया जाता है.
लेकिन अब इसे ड्रिप इरिगेशन (बूंद-बूंद पानी से सिंचित करने की परियोजना)से सिंचित करने की योजना है. इसके लिए नालियों में बहने वाले पानी का इस्तेमाल किया जायेगा. इस तरह के पानी को जियो टेक्सटाइल शीट के एक पाइप में जमा किया जायेगा. इसके दोनों ओर स्लुइस गेट लगा होगा. इसके माध्यम से धीरे-धीरे पानी रिसता रहेगा, जिसके जरिये पौधे को सिंचित किया जायेगा.
इसी तरह जुस्को ने कंपनी के सारे फ्लैट में रूफ टॉप रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम को लागू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. कदमा के प्रोफेशनल फ्लैट के बी ब्लॉक में 2600 वर्ग मीटर के एरिया के जरिये पानी को ग्राउंड वाटर के माध्यम से रिचार्ज किया जायेगा. इसके बाद 1400 मिलीमीटर बारिश के पानी को संरक्षित रखा जा सकेगा. इसमें से कुछ पानी को कार और गाड़ियों के धोने के इस्तेमाल में लाया जायेगा जबकि गार्डेन को हरा भरा रखने में भी इसका इस्तेमाल होगा. जो बचा हुआ पानी है, उसको पीने के लायक बनाया जायेगा.