लंदन : ब्रिटेन के महान फुटबालर डेविड बैकहम नये साल का जश्न मनाने मालदीव के जिस रिसार्ट में अपने परिवार के साथ ठहरे थे वहां दो दिन पहले जो एक शव बहकर आ गया था उसकी पहचान श्रीलंका के नागरिक के रुप में हुई है.
बैकहम, उनकी पत्नी विक्टोरिया और बच्चे ब्रूकलीन, रोमियो, क्रूज और हार्पर सहित राजधानी माले के समीप ‘वन एंड ओनली रीती राह’ में ठहरे हुए थे जहां पानी में एक शव तैरता हुआ नजर आया था.
शव की पहचान श्रीलंका के नागरिक के रुप में हुई है और पुलिस ने कहा कि वह इस रिजार्ट का ना तो अतिथि था और ना ही यहां काम करता था. मालदीव में सुदूर में इंग्लैंड के फुटबाल स्टार डेविड बेकहम अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मना रहे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.