जमशेदपुर: जिला योजना चयन समिति (नगर निकाय) की बैठक मंगलवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में (शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों एवं चाकुलिया नगर पंचायत ) 21 करोड़ 32 लाख 60 हजार 973 रु की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में सांसद डॉ अजय कुमार, विधायक रघुवर दास, बन्ना गुप्ता, विद्युत वरण महतो, सांसद प्रदीप बलमुचू के प्रतिनिधि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवींद्र झा, डीडीसी अजीत शंकर, एडीसी गणोश कुमार, एसडीओ प्रेम रंजन, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार, चाकुलिया नगर पंचायत के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
बैठक के दौरान विधायकों ने डीसी से 15 दिनों के अंदर टाटा स्टील से एनओसी दिये जाने पर अमल कराने की बात कहीं. डीसी ने डीसी ने टाटा स्टील से एनओसी के अभाव में लंबित सभी योजनाओं की सूची दो दिनों के अंदर तैयार कर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को देने को कहा है.