सीतामढ़ीः डुमरा थाना के विश्वनाथपुर व परोहा के बीच सोमवार की शाम मजदूर राम सकल तिवारी से अपराधियों द्वारा चाकू मार कर रुपये व मोबाइल छीनने की घटना पर स्थानीय ग्रामीणों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस चौकी की मांग को लेकर मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे विश्वनाथपुर गांव के पास एनएच-77 को टायर जला कर जाम कर दिया तथा एसपी के विरोध में नारेबाजी की.
एनएच-77 जाम की सूचना पर डुमरा बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर मौके पर पहुंच कर गुस्साये ग्रामीणों को शांत करने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण प्रशासन व पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. काफी देर बाद सदर डीएसपी संजय कुमार जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया, बावजूद ग्रामीण मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों की मांग थी कि विश्वनाथपुर एवं परोहा गांव के बीच अविलंब पुलिस चौकी खोला जाये एवं उक्त मार्ग पर पुलिस की रात्रि गश्ती सुनिश्चित की जाये.
डीएसपी ने ग्रामीणों को बताया कि आज से हीं विश्वनाथपुर एवं परोहा गांव के बीच पांच चौकीदारों की ड्य़ूटी लगा दी गयी है, तब ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. ग्रामीणों से डीएसपी की वार्ता में स्थानीय मुखिया अरुण राम, राकेश कुमार सिंह, बबलू कुमार, विजय कुमार, सिकंदर कुमार, संजीव शर्मा, आदर्श कुमार, संतोष कुमार, लाल बाबू राउत, रमेश पासवान, झपसी राउत समेत कई लोग मौजूद थे. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन देकर एनएच से होते हुए ग्राम परोहा जानेवाली मुख्य मार्ग पर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
मालूम हो कि जख्मी मजदूर को पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डुमरा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.