हजारीबाग : भाजपा ने मंगलवार को झंडा चौक पर झारखंड सरकार के मंत्री मन्नान मल्लिक का पुतला फूंका. जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने छठ तालाब से जुलूस निकाला. झंडा चौक पर मंत्री का पुतला जलाया.
मंत्री मन्नान ने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के संबंध में जो बयान दिया उस पर भाजपा नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया. पुतला दहन कार्यक्रम में अनिल मिश्र, अनिल सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, मनीष जायसवाल, योगेंद्र साव, माला तिर्की, सुशीला देवी, भैया अभिमन्यु प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
बरही. बरही चौक पर भाजयुमो के कुणाल कतरियार के नेतृत्व में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मंत्री मन्नान मल्लिक का पुतला फूंका. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिका सिंह, सांसद प्रतिनिधि सजिव कतरियार, विधायक प्रतिनिधि मन्नान वारसी, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि हरि गुप्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी समेत भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.