कोलकाता : सांस संबंधी संक्रमण से पीडि़त बांग्ला अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत आज स्थिर बनी हुई है. बेले व्यू क्लीनिक की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया, उनकी हालत कल की ही तरह स्थिर बनी हुई है. उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं.
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि 82 वर्षीय सेन के फेफड़े का संक्रमण नियंत्रण में है और उनके फेफड़े में जमा हुए द्रव को खत्म करने के लिए दिए जा रहे एंटीबायोटिक्स काम कर रहे हैं.
उनकी स्थिति में सुधार होने पर उनकी आंखों का ऑपरेशन होगा. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुब्रत मोइत्रा के नेतृत्व में चिकित्सकों की पांच सदस्यीय समिति उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.