जयपुर : राजस्थान में कडाके की सर्दी का सिलसिला जारी है, हालाकि प्रदेशवासियों को कल के मुकाबले सर्दी से कुछ राहत मिली है. प्रदेश में आज सबसे कम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया जहां पारा जमाव बिन्दू से नीचे शून्य दशमलव पांच पर पहुंच गया है.
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ बने रहने से कडाके की सर्दी का दौर जारी है. जैसलमेर में 1.7,चुरु में 2.2, बीकानेर में 2.5, पिलानी में 2.8, श्रीगंगानगर में 3.2,बाडमेर में 4.6, जोधपुर में 4.9, अजमेर में 5.7, डबोक में 8.2, चितौडगढ में 9.3, जयपुर में 10.2, कोटा में 12.3 डिग्री सै तापमान दर्ज किया गया है.
गुलाबी नगरी जयपुर में घना कोहरा छाया होने के कारण कुछ दूरी पर जा रहे वाहन भी नजर नहीं आ रहे थे. वाहन चालकों ने सावधानी के लिए लाइटें जला रखी थीं. धूप नहीं निकलने के कारण तापमान कल के मुकाबले तीन डिग्री बढ जाने के बावजूद कडाके की सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.