12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी धर्मशालाओं को कर मुक्त करने पर होगा विचार

रांची: धर्मशालाएं पांच सितारा बन गयी हैं. धर्मशाला में एसी लगे होते हैं. पहले धर्मशाला गरीब-कमजोर तबके के लोगों के लिए होती थीं. यह बातें वित्त-वाणिज्यकर, ऊर्जा सह स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. श्री सिंह फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

रांची: धर्मशालाएं पांच सितारा बन गयी हैं. धर्मशाला में एसी लगे होते हैं. पहले धर्मशाला गरीब-कमजोर तबके के लोगों के लिए होती थीं. यह बातें वित्त-वाणिज्यकर, ऊर्जा सह स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. श्री सिंह फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि धर्मशालाओं को कर मुक्त दायरे में रखने की समीक्षा होगी. जो वास्तव में छोटी धर्मशालाएं होंगी, उन्हें लाभ दिया जायेगा.

उन्होंने ट्रांसफारमर पर भी बढ़ाये गये टैक्स की दर को कम करने को लेकर ठोस आश्वासन नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मार्च के बाद से रांची में जीरो कट हो जायेगा. फिर ट्रांसफारमर की जरूरत ही नहीं रहेगी. लेकिन, उन्होंने व्यापारियों को यह कह कर राहत पहुंचायी कि शीघ्र ही उनके तीनों विभाग के पदाधिकारियों के साथ चेंबर की एक बैठक करायी जायेगी.

इसमें समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. विद्युत की क्वालिटी में सुधार के लिए पतरातू से तेनुघाट, तेनुघाट से जैना मोड़, जैना मोड़ से गोविंदपुर और दुमका की लाइन को जोड़ा जायेगा. झारखंड स्टेट रेग्यूलेटरी कमीशन में चेयरमैन के रूप में जज की नियुक्ति की जायेगी.

राज्य में मेडिकल और नर्सिग कॉलेज खोलने की इच्छुक संस्था को 25 एकड़ जमीन भी मुफ्त दी जायेगी. उन्होंने कहा कि दुमका में 500 बेड का अस्पताल और मेडिकल कालेज खोला जा रहा है. उन्होंने कश्यप मेमोरियल आइ अस्पताल के कार्यो की सराहना की, कहा अब लोगों को शंकर नेत्रलय में जाने की जरूरत नहीं होती है. बैठक में स्वास्थ्य उप समिति के चेयरमैन डॉ अनंत सिन्हा ने स्वास्थ्य, वाणिज्यकर उप समिति चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल ने वाणिज्यकर और ऊर्जा उप समिति चेयरमैन संजय जाैहर ने विद्युत संबंधित मामले रखे.

बैठक में चेंबर अध्यक्ष बिकास सिंह, रतन मोदी, पवन शर्मा, तुलसी पटेल, रंजीत गाड़ोदिया, केके पोद्दार, जगमोहन पोद्दार, अर्जुन प्रसाद जालान, नवल किशोर सिंह, विष्णु बुधिया, अरुण बुधिया, सज्जन सर्राफ, रंजीत टिबड़ेवाल, शरद पोद्दार, डॉ भारती कश्यप, पदम साबू, पूनम आनंद, किशन अग्रवाल, सत्येंद्र चोपड़ा, योगेन्द्र ओझा, शिशिर पोद्दार, मनोज तुलस्यान, राम बांगड, गुमला चेंबर के अध्यक्ष दामोदर कसेरा, रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, आरएमडीए, जेसिया, आरजीटीए, जेटा समेत कई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें