17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब विद्यालय शिक्षा समिति करेगी मिड डे मील की आपूर्ति

पटना: बच्चों को समय पर व सही तरीके से खाना मिले. इसको लेकर मिलर स्कूल स्थिति मध्याह्न् भोजन कार्यालय में एक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विद्यालयों में मौलिक सुविधाएं हैं,वहां विद्यालय शिक्षा समिति मिड डे मील की आपूर्ति करेगी. जिन विद्यालयों में मौलिक सुविधाओं की कमी है,वहां बाद में विचार […]

पटना: बच्चों को समय पर व सही तरीके से खाना मिले. इसको लेकर मिलर स्कूल स्थिति मध्याह्न् भोजन कार्यालय में एक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विद्यालयों में मौलिक सुविधाएं हैं,वहां विद्यालय शिक्षा समिति मिड डे मील की आपूर्ति करेगी. जिन विद्यालयों में मौलिक सुविधाओं की कमी है,वहां बाद में विचार होगा. मौके पर 210 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता जिला मध्याह्न् पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने की.

बंद है मिड डे मील
21 नवंबर को सैदपुर उत्तरी प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में चूहा मिलने के कारण 210 विद्यालयों में मिड डे मील बंद कर दिया गया था. उसके बाद कार्यालय की ओर से एक सर्वेकरवाया गया.

27 दिसंबर तक सर्वे करवाने के बाद रिपोर्ट तैयार किया गया. बैठक में तमाम विद्यालय के प्राचार्य को सर्वे के बारे में सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि अब एकता शक्ति फाउंडेशन मध्याह्न् भोजन की आपूर्ति नहीं करेगा. अब विद्यालय शिक्षा समिति की ओर से तमाम विद्यालयों में मिड डे मील की शुरुआत की जायेगी. फिलहाल इसकी शुरुआत उन विद्यालयों में होगी, जहां मौलिक सुविधाएं हैं.

मर्ज होंगे कई विद्यालय
कई प्राथमिक विद्यालय एक ही कैंपस में चल रहे हैं. इन विद्यालयों में विद्यार्थी और शिक्षकों की कमी रहती है. इस कारण अब इन विद्यालयों को मर्ज करने की तैयारी हा रही है. बताया गया कि जिस कैंपस में एक साथ तीन से चार विद्यालय होंगे. उन तमाम विद्यालयों को मर्ज कर दिया जायेगा. इससे शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी और मिड डे मिल बनाने में भी सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें