19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की रैली, जल संकट पर भाषण

पटना: मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ भीम सिंह ने कहा कि भाजपा का गरीब व सामाजिक न्याय विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है. रांची की रैली में 15 करोड़ रुपये खर्च कर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जलाभाव पर भाषण दे रहे हैं. इससे संविधान की आत्मा कैसे बचेगी. भाजपा पूंजीवाद का नंगा नाच […]

पटना: मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ भीम सिंह ने कहा कि भाजपा का गरीब व सामाजिक न्याय विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है. रांची की रैली में 15 करोड़ रुपये खर्च कर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जलाभाव पर भाषण दे रहे हैं.

इससे संविधान की आत्मा कैसे बचेगी. भाजपा पूंजीवाद का नंगा नाच कर रही है. इससे क्या देश में समाजवाद आयेगा व गरीबी उन्मूलन संभव होगा? उन्होंने कहा कि एक रैली पर 15 करोड़ व्यय करनेवाले भाजपाई सामाजिक न्याय व बिहार के विकास के दुश्मन हैं. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी, सुशील मोदी और नंद किशोर यादव का गरीब व गरीबी से क्या वास्ता. उन्होंने कभी गरीबी का दर्द ङोला है क्या? सुशील मोदी व नंद किशोर यादव बिहार के विशेष दर्जे की मांग का मखौल उड़ा रहे हैं.

जदयू की मांग को भाजपा नेता शगूफा बता रहे हैं. अगर विशेष राज्य के दर्जे की मांग शगूफा है, विधानमंडल के दोनों सदनों से विशेष राज्य के दर्जे का प्रस्ताव पास किया गया था. उसमें भाजपा शामिल थी या नहीं. केंद्र को भेजे जानेवाले हर मेमोरेंडम की भाजपा अंग रही है. उनकाएक ही फॉमरूला है कि सरकार का विरोध के लिए विरोध करना है. सुशील कुमार मोदी विरोधाभाषी बयान में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे,तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. फिर कहते हैं कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने से कोई लाभ नहीं होगा. अब जनता इनकी फिजूलखर्ची और सरकार को डिरेल्ड करने की भावना को समझगयी है.

जदयू में कोई दागी नहीं
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार और नवल शर्मा ने भाजपा पर अपराधी और दागी तत्वों को आकृष्ट करने का आरोप लगाया है. इससे ऐसे तत्व जहां अपने काले कारनामों को छुपाते हैं और काला कारोबार जारी रखते हैं. कहा कि बिहार देश का ऐसा राज्य है जहां कोई दागी मंत्री नहीं है.

मोदी बन रहे भविष्यवक्ता
कांग्रेस-जदयू संबंध पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता रामकिशोर सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने भविष्यवक्ता का नया व्यवसाय शुरू किया है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव असगर अली खान ने कहा कि राहुल गांधी के संबंध में लालू प्रसाद का बयान बचकाना है.

बरगला रहे हैं भाजपा के नेता
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और खाद्य-उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने भाजपा नेताओं के बयानों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल आरके सिंह के गुणगान में भाजपा नेता एक-दूसरे को ही पछाड़ने में लगे हैं. भाजपा के सभी नेता छद्म भेष धारण कर लोगों को बरगला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें