10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरत पर परमाणु हमले की तैयारी में था आइएम

यासिन भटकल ने पूछताछ में दी जानकारी, कहा- आतंकियों की पहुंच एटम बम तक नयी दिल्ली : लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियां परमाणु बम तक आतंकवादियों की पहुंच को लेकर चिंता जताती आयी हैं, लेकिन अब लगता है कि न सिर्फ आतंकवादियों की इन हथियारों तक पहुंच हो गयी है बल्कि वह इनसे धमाके करने […]

यासिन भटकल ने पूछताछ में दी जानकारी, कहा- आतंकियों की पहुंच एटम बम तक

नयी दिल्ली : लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियां परमाणु बम तक आतंकवादियों की पहुंच को लेकर चिंता जताती आयी हैं, लेकिन अब लगता है कि न सिर्फ आतंकवादियों की इन हथियारों तक पहुंच हो गयी है बल्कि वह इनसे धमाके करने की भी योजना बनाने लगे हैं.

सूत्रों के अनुसार इंडियन मुजाहिदीन के भारतीय चीफ अहमद जरार सिद्दीबप्पा उर्फयासीन भटकल ने हाल ही में एनआइए को दिये अपने बयान में कहा है कि वह सूरत में परमाणु बम हमले की योजना बना रहा था.

यासीन भटकल को 27 अगस्त को नेपाल के पोखरा में अरेस्ट किया गया था और उसके बाद से ही एनआइए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और कई राज्यों की पुलिस द्वारा लगातार उससे पूछताछ की जा रही है. यह सनसनीखेज जानकारीअंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने की है. अखबार का दावा है कि उसके पास भटकल से पूछताछ रिपोर्ट की कॉपी भी है.

सूरत हमेशा से राडार पर

यासीन ने बताया कि सूरत हमेशा से ही उसके राडार पर रहा है. उसने वर्ष 2008 में दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के दौरान आतिफ अमीन के साथ मिल कर 27 बम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. खुफिया अधिकारियों के अनुसार यासीन खुद भी इंडियन मुजाहिदीन का बम बनाने का एक्सपर्ट रहा है और उसकी गिरफ्तारी के बाद से इंडियन मुजाहिदीन की बम बनाने की क्षमता प्रभावित हुई है.

यासीन ने साथ ही इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों और दूसरे आतंकवादियों को पाकिस्तान में दी जानेवाली आर्मी लेवल ट्रेनिंग की भी जानकारी दी है. जिससे पता चलता है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान की मदद से उच्चस्तरीय ट्रेनिंग दी जाती है.

पाकिस्तान से मांगा था बम

भटकल ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पाकिस्तान स्थित अपने बॉस रियाज भटकल से फोन पर पूछा था कि क्या वह (रियाज) एक छोटे परमाणु बम की व्यवस्था कर सकता है, तो रियाज ने कहा, पाकिस्तान में किसी भी चीज की व्यवस्था की जा सकती है.

यासीन ने जांच अधिकारियों को बताया कि रियाज ने मुझे (यासीन) बताया कि परमाणु बम से हमले किये जा सकते हैं. मैंने उससे सूरत पर हमले के लिए एक परमाणु बम की व्यवस्था करने को कहा था.

रिपोर्ट के अनुसार, यासीन ने कहा, रियाज ने कहा कि इसमें (परमाणु हमले में) मुसलिम भी मारे जायेंगे, जिस पर मैंने कहा कि हम मसजिदों में पोस्टर चिपका देंगे कि हर मुसलिम अपने परिवार को लेकर चुपचाप शहर छोड़ दें, पर अगस्त में आइबी द्वारा यासीन की गिरफ्तारी से इस योजना पर काम शुरू नहीं हो सका.

पाकिस्तान में ऐसे दिये जाते हैं प्रशिक्षण

इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों को पाकिस्तान में दी जाने वाली ट्रेनिंग की जानकारी देते हुए यासीन ने बताया, ट्रेनिंग में सुबह की पीटी, हथियारों को संभालना और विस्फोटकों/ आइडी की ट्रेनिंग, पिस्टल्स रिवॉल्वर्स, एके-47 आदि की ट्रेनिंग होती हैं. भारतीय हथियारों जैसे एलएमजी और एसएलआर और स्निफर राइफल्स भी ट्रेनिंग में शामिल होते हैं.

यासीन ने बताया कि हमें विस्फोटकों को संभालने की भी ट्रेनिंग दी जाती है. उसने कहा, इनमें पीइ3ए (काले रंग का विस्फोटक), सी4, सी3, टीएनटी जैसे विस्फोटक शामिल है. साथ ही हमें अमोनियम नाइट्रेट, हाइड्रोडन परऑक्साइड, और जिलेटिन की छड़ों से आइडी बनाना भी सिखाया गया.

यह ट्रेनिंग 50 दिनों की थी. सूत्रों के अनुसार सभी योजनाओं और सक्रि य ऑपरेशंस के लिए यासीन रियाज के संपर्कमें रहा. रियाज ने वर्ष 2013 में यासीन के पास 17 लाख रु पये भेजे, जिसमें से 25 हजार रु पये यासीन के हर महीने के व्यक्तिगत खर्चे के लिए थे.

एक उच्चस्तरीय खुफिया अधिकारी ने बताया, पिछले कई सालों से हमारा सामना अलग-अलग तरह की एलक्ष्डी से हो रहा है और इसकी वजह यह है कि आंतकवादियों को आइएसआइ की मदद से पाकिस्तान में आधुनिक ट्रेनिंग दी जा रही है. और अगर आतंकवादियों की पहुंच परमाणु बम तक हो गयी है तो यह हमारे लिए (भारत) बहुत ही खतरनाक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें