9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की उपेक्षा के भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने किया पलटवार

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया कि संप्रग सरकार ने झारखंड को नजरअंदाज किया है. पार्टी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड में तेरह साल में से आठ साल से ज्यादा तो भाजपा ने भी शासन किया है. केंद्रीय मंत्री […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया कि संप्रग सरकार ने झारखंड को नजरअंदाज किया है. पार्टी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड में तेरह साल में से आठ साल से ज्यादा तो भाजपा ने भी शासन किया है.

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने झारखंड में कांग्रेस, झामुमो और राजद गठबंधन सरकार के लिए बनी समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए झारखंड में राज्य विधानसभा की सीटों की संख्या को 81 से बढा कर 150 करने की भाजपा अध्यक्ष की जोरदार वकालत किये जाने के मुद्दे को भी भाजपा के पाले में ही डालने का प्रयास किया.

रमेश ने राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में कहा कि विधानसभा की इतनी कम सीटों के साथ नये राज्य का गठन किया जाना तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूल थी. रमेश ने कहा कि कल राज्य से आयी ‘मोदीवाणी’ गुमराह करने का प्रयास है. सचाई बिल्कुल अलग है. यह सब गुमराह करने वाली बातें हैं. राजनाथ सिंह और नरेन्द्र मोदी ने कल रांची में कहा था कि झारखंड गरीब है और इसलिए जनता को अगले आम चुनाव में सभी 14 सीटों पर उन्हें जीत दिलानी चाहिए.रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि जब से झारखंड बना है तब से इन 13 वर्षों में आठ वर्षों से ज्यादा भाजपा के मुख्यमंत्री गद्दी पर रहे हैं. तो सबसे बड़ी जिम्मेवारी उनकी है जिसे वो भूल गये हैं. आठ वर्ष और दो महीने भाजपा की सरकार थी. प्रमुख जिम्मेदारी भाजपा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें