बरहेट : पारा शिक्षकों को बढ़ोतरी मानदेय का भुगतान दो जनवरी तक किया जायेगा. यह आश्वासन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राधिका पासवान ने पारा शिक्षक संघ के शिष्ट मंडल को दी.
पारा शिक्षकों के बढ़ोतरी मानदेय भुगतान को लेकर पारा शिक्षक के शिष्ट मंडल संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में बरहेट बीआरसी पहुंचकर लेखापाल विलास दास से मांग की. जिस पर लेखापाल ने अतिरिक्त जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना से संबंधित विषय पर मार्गदर्शन मांगने को कह कर टाल दिया था.
पारा शिक्षक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पास बढ़ोतरी मानदेय के लिये गुहार लगाया. शिष्ट मंडल में प्रखंड सचिव अकबर अली, हारेज अंसारी, हामिद अंसारी मनोज पंडित आदि शामिल थे.