25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दुकानें जलकर खाक

अंडाल के नॉर्थ बाजार हाटतल्ला में भयावह आग अंडाल : अंडाल नॉर्थ बाजार हाटतल्ला बाजार की 15 दुकानें शनिवार देर रात आग में जलकर स्वाहा हो गई. इस आगलगी में छह लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. इसमें दो ऑन लाइन सट्टा व एक शराब की दुकान भी शामिल है. […]

अंडाल के नॉर्थ बाजार हाटतल्ला में भयावह आग

अंडाल : अंडाल नॉर्थ बाजार हाटतल्ला बाजार की 15 दुकानें शनिवार देर रात आग में जलकर स्वाहा हो गई. इस आगलगी में छह लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. इसमें दो ऑन लाइन सट्टा व एक शराब की दुकान भी शामिल है.

रानीगंज व दुर्गापुर से आये दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं हो पाया है.

घटना के संबंध में स्थानीय सुधम दीक्षित ने कहा कि रात लगभग साढ़े 12 बजे अचानक दुकानों से आग की लपटें उन लोगों ने खिड़की की कांच से देखीं, तो चौंक उठे. बाहर झांक कर देखने पर पता चला कि पास ही सब्जी आदि की दुकानें जल रही हैं. एजबेस्टस आदि के टूटने की आवाज आ रही थी.

उन्होंने अपने टैंकर से पाइप निकाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. एक बज चुके थे. दुकानें बांस आदि से बने होने के कारण तेजी से जल रही थीं. प्रयास के बावजूद 15 दुकानें जल कर राख हो गयी. बाल्मिकी साव, मोहम्मद मतीन, दुलाल साहा, कार्तिक कुमार, रंजीत सूई, मूलचंद, गोपाल साव आदि की दुकानें जल गयीं. मोहम्मद मतीन ने बताया कि वह आदी-लहसुन इत्यादि बेचता है.

रात नौ बजे दुकान बंद कर घर गया. इस घटना में उसकी 20 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. उसका कहना था कि आग सबसे पहले जेनरेटर रूम में लगी उसके बाद कुछ दूरी पर स्थित 13 अन्य दुकानों में आग कैसे लगी जबकि नौ बजे जेनरेटर रूम बंद कर दिया गया था. इस संबंध में मतीन का कहना है कि उन्हें कुछ पता नहीं कि आग स्वयं लगी है या किसी ने लगा दी.

पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए. हाट तल्ला उन्नयन कमेटी सचिव दुलाल साह ने कहा कि यहां दो ऑन लाइन सट्टे की दुकानें और एक शराब की भी दुकान है, जो रात 11 बजे तक खुली रहती हैं. इन दुकानों के कारण आये दिन बाजार में विवाद होता रहता है. पुलिस से भी कई बार शिकायत की गयी है.

यदि पुलिस पहले ही कार्रवाई करती, तो आज ऐसी घटना नहीं होती. अब आग किस कारण से और कैसे लगी, इसकी जांच की जानी चाहिए. अंडाल थाना प्रभारी तापस पाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि आग खुद लगी या किसी ने लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें