17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में गिरने से मासूम बच्चे की मौत

तरवारा (सीवान) . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा अंसारी टोले में खेलते-खेलते एक मासूम पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मालूम हो कि तरवारा अंसारी मुहल्ला निवासी शमसुद्दीन का डेढ़ वर्षीय पुत्र दरवाजे के बाहर खेल […]

तरवारा (सीवान) . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा अंसारी टोले में खेलते-खेलते एक मासूम पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मालूम हो कि तरवारा अंसारी मुहल्ला निवासी शमसुद्दीन का डेढ़ वर्षीय पुत्र दरवाजे के बाहर खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक वह कहीं गायब हो गया. इधर दरवाजे पर बच्चे को न देख उसके माता-पिता काफी चिंतित हो गये. उन्होंने उसकी खोज शुरू कर दी. इसी दौरान किसी ने गड्ढे में एक मासूम का शव होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे माता-पिता ने उसकी शिनाख्त बेटे के रूप में की. ग्रामीणों के अनुसार खेलते-खेलते उक्त बालक इस गड्ढे में गिर गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें