पटना: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित करने का आज अरोप लगाया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कल दरभंगा जिले में आयोजित संकल्प रैली के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा लगाये गये उस आरोप को राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर राजनीतिक दबाव के चलते बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले को ठंडे बस्ते में डाल देने की बात कही थी.
उन्होंने कहा कि पिछडे राज्यों के मानक तय करने के लिये केंद्र सरकार द्वारा गठित रघुराम राजन कमिटी ने जो रिपोर्ट दी थी उसे न तो वापस लिया गया है और नहीं खारिज किया गया है.चौधरी ने कहा कि सच्चाई यह है कि उस रिपोर्ट पर योजना आयोग और केंद्र सरकार द्वारा अभी विचार करना शेष है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि अपने गलत निर्णयों के कारण राजनीतिक तौर पर अलोकप्रिय हो रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिये वे विशेष राज्य के मामले को राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं.
मोदी ने आरोप लगाया कि साढे नौ वर्षो से केंद्र में सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस हमेशा बिहार के साथ उपेक्षापूर्ण और सौतेला व्यवहार करती रही है.उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के चार विधायकों के समर्थन से ही सरकार चल रहे हैं. अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो वह घोषणा करे कि उनकी सरकार रहे या जाये वह कांग्रेस के विधायकों का समर्थन नहीं लेंगे.