भौंरा: भौंरा ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की बैठक हुई, जिसमें असंगठित मजदूरों को नयी मजदूरी भुगतान को लेकर संघ ने मार्च 14 को कोयला भवन पर प्रदर्शन का निर्णय लिया.
मुख्य अतिथि संघ के उपाध्यक्ष सह बीसीसीएल प्रभारी जयनाथ चौबे ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन साजिश के तहत भूमिगत खदान बंद कर रहा है.
बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिग पैच शुरू कर बीसीसीएल का अस्तित्व समाप्त करने का प्रयास हो रहा है. मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि खदानों के पुनरुद्धार की कोई योजना नहीं बनायी जा रही है. बैठक की अध्यक्षता बिंदेश्वरी प्रसाद व संचालन महामंत्री गोराचंद चटर्जी ने किया. मौके पर हरिलाल साव, रामनगीना यादव, मुबारक हुसैन, कमलेश पांडेय, सुरेंद्र सिंह, रामधारी, गोपाल प्रसाद, रेखा बोस, सुचिता, हारून, शोभा पांडेय, उमेश्वर झा, बबन कुमार चौधरी, पीएन दुबे, उमेश सिंह, सूर्यनाथ सिंह, रामचंद्र पासवान, केपी गुप्ता, नारायण प्रसाद आदि थे.