17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी शुरू किसानों तक पहुंचे तकनीक : डॉ सेन

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में तीन दिवसीय हॉर्टिकल्चरल एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने कहा कि बागबानी के सहारे कैसे हम इस शहर को ग्रीन सिटी का दरजा दिला सके, इस पर फोकस करना चाहिए. बागवानी की तकनीक का […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में तीन दिवसीय हॉर्टिकल्चरल एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने कहा कि बागबानी के सहारे कैसे हम इस शहर को ग्रीन सिटी का दरजा दिला सके, इस पर फोकस करना चाहिए. बागवानी की तकनीक का लाभ किस तरह ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को मिले, किसान मिट्टी का चयन करें, कौन सी खाद डालें, सिंचाई का तरीका क्या हो, कौन सी उपज जरूरी है, इसका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए. किसान जब तकनीक का इस्तेमाल करेंगे तभी समृद्धि आयेगी.

श्री सेन ने कहा कि फ्लावर शो के साथ-साथ बागबानी के तरीके भी आयोजन के दौरान बताये जायेंगे. बागवानी से और अधिक लोग जुड़ें यही प्रयास है. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि छोटे स्तर पर तैयार की जानेवाली बागवानी आकर्षण होती है, लेकिन यह भी देखना है कि घरों में तुलसी के पौधों की जगह अब कैक्टस ने ले ली है. जमशेदपुर हॉर्टिकल्चर सोसायटी की अध्यक्ष सुरेखा नेरुरकर ने कहा कि बागवानी का जिन्हें जुनून होता है वे ही यहां तक पहुंचते हैं.

उनके लिए इस तरह के आयोजन काफी मायने रखते हैं. अंतिम दिन आयोजन में उपलब्धियां हासिल करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह को सोसायटी के अध्यक्ष धनंजय मिश्र ने भी संबोधित किया. सोमवार तक चलनेवाली प्रदर्शनी में कुल 135 काउंटर लगाये जा रहे हैं. सेमिनार और वर्कशॉप के दौरान हैदराबाद और नागपुर से आये विशेषज्ञों ने लोगों को जानकारियां दीं.

लुभा रही हैं कैक्टस की वेराइटीज
फ्लावर शो में कैक्टस के पौधों की एक से बढ़कर एक वैराइटी आकर्षित कर रही हैं. शौकिया ग्रुप में पहली बार हिस्सा ले रहे सोनारी के प्रमोद कुमार ने प्रदर्शनी में प्रथम और द्वितीय मिलाकर दस से अधिक इनाम जीते हैं. कैक्टस की 40 से अधिक प्रजातियां यहां लायी गयी हैं. कई तरह के 70 से अधिक पौधों का प्रदर्शन किया गया है.

गमले में आलू, गोभी, टमाटर, पपीता, लौकी, बैंगन ने ध्यान खींचा. सब्जियों की प्रदर्शनी को भी लोगों ने काफी सराहा. छोटे-छोटे पौधों में टमाटर, गोभी के बड़े-बड़े फूल, आलू और लौकी को देखकर लोगों ने उन्हें उपजाने की जानकारी भी हासिल की. शिमला मिर्च और पपीते के पौधे को गमले में लगा देखकर लोग हैरान थे. नींबू-बेर, आम के पौधों की बेहतर ढंग से गमलों में बागवानी की गयी थी, जिसमें फल लगे हुए थे.

आज सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता
रविवार को सुबह 11 बजे से बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता होगी, जिसके विजेता सम्मानित किये जायेंगे. एसडीओ प्रेमरंजन सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे. शौकिया और संस्थागत ग्रुपों के लिए 11-11 ट्राफियां रखी गयी हैं.

नृत्य, गीत व नाटिका ने मन मोहा
शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कथक तराना ने ‘रस के भरे तोरे नैन’ पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि फूलों पर राधा व कृष्ण पर आधारित पांच गानों की दमदार प्रस्तुति दी. इसके अलावा नृत्य नाटिका ‘एक मुट्ठी आसमान’ का प्रदर्शन किया गया. रविवार को पुरुलिया छऊ नृत्य, हो डांस समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें