11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन निर्माण में नहीं चलेगी कोताही

समस्तीपुरः बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में शनिवार को सभी कनीय अभियंता व तकनीकी पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर डीपीओ सर्वशिक्षा संजय कुमार ने विभिन्न स्कूलों में बन रहे कमरे की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रतिवेदन अविलंब जमा करें. भवन निर्माण में किसी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि […]

समस्तीपुरः बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में शनिवार को सभी कनीय अभियंता व तकनीकी पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर डीपीओ सर्वशिक्षा संजय कुमार ने विभिन्न स्कूलों में बन रहे कमरे की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रतिवेदन अविलंब जमा करें. भवन निर्माण में किसी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि 2157 कमरों का लक्ष्य विभिन्न विद्यालयों के लिए रखा गया था.

इसमें से लगभग 15 सौ यानि 70 फीसदी कमरे की तैयार कर लक्ष्य की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य दिसंबर माह के अंत तक शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाता, लेकिन सहायक अभियंताओं के त्याग पत्र दिये जाने के कारण 30 फीसदी लक्ष्य अधूरा रह गया है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. वहीं जहां भी विवाद के कारण कार्य को गति नहीं मिल रही है, वहा प्रशासनिक पदाधिकारी मदद से कार्य पूरा किया जायेगा.

बताते चलें कि कल्याणपुर में 158, पूसा में 53, समस्तीपुर में 150, वारिसनगर में 44, मोहनपुर में 54, मोरवा में 48, बिथान में 123, शिवाजीनगर में 102, हसनपुर में 167, खानपुर में 137, सिंघिया में 136, विभूतिपुर में 194, रोसड़ा में 86, पटोरी में 67, दलसिंहसराय में 89, सरायरंजन में 124, उजियारपुर में 143, ताजपुर में 79, मोहिउद्दीननगर में 120 व विद्यापतिनगर में 83 कमरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था. बैठक में कौशल किशोर, दिनेश रंजन, रमेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिन्हा, सुरेंद्र प्रताप, अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें