21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो वादा किया, पूरा कर दिखाया

– पर्यटन मंत्री ने रखी बसंतराय तालाब पर गेस्ट हाउस निर्माण की आधारशिला, कहा – तालाब के सौंदर्र्यीकरण का सरकार से जल्द दिलायेंगे स्वीकृति – वंशीपुर अखाड़ा का भी होगा सौंदर्यीकरण – राजद गंठबंधन की सरकार का कार्य करने पर विश्वास :सुरेश पासवान – एक माह में अंचल कार्यालय काम करना प्रारंभ कर देगा : […]

– पर्यटन मंत्री ने रखी बसंतराय तालाब पर गेस्ट हाउस निर्माण की आधारशिला, कहा

– तालाब के सौंदर्र्यीकरण का सरकार से जल्द दिलायेंगे स्वीकृति

– वंशीपुर अखाड़ा का भी होगा सौंदर्यीकरण

– राजद गंठबंधन की सरकार का कार्य करने पर विश्वास :सुरेश पासवान

– एक माह में अंचल कार्यालय काम करना प्रारंभ कर देगा : संजय

बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के ऐतिहासिक तालाब के मेढ़ पर दो करोड़ की राशि से गेस्ट हाउस निर्माण का शिलान्यास व वंशीपुर गांव में कुश्ती दंगल का उदघाटन राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने किया. उनके साथ स्थानीय विधायक संजय प्रसाद यादव, डीसी के रवि कुमार आदि मौजूद थे.

श्री पासवान ने कहा कि लोगों से जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया है. अब तालाब के जीर्णोद्धार की स्वीकृति लेकर जल्द ही शिलान्यास करने आयेंगे. छह करोड़ की राशि से तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब तक की सरकार ने जो विकास नहीं किया उसे राजद गंठबंधन की सरकार कर रही है.

वंशीपुर कुश्ती दंगल में मंत्री श्री पासवान ने कहा अखाड़ा का सौंदर्यीकरण जल्द होगा. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये वंशीपुर में चेक डेम व लिफ्ट एरिगेशन के तहत कार्य कराया जायेगा.

स्थानीय विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा बसंतराय में अंचल कार्यालय एक माह के अंदर काम करना आरंभ कर देगा. सरकार से जल्द अनुमति लेकर स्थानीय लोगों का जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्र बनाने का काम कराया जायेगा.

वहीं वंदनवार से वाया लखनपहाड़ी बसंतराय बाइ पास का निर्माण करा कर 15 किमी सड़क को छह किमी में बदल दिया है.

बसंतराय को बनाना है आदर्श प्रखंड

श्री यादव ने कहा कि बसंतराय को आदर्श प्रखंड बनाया जायेगा. सिंचाई से लेकर सड़क तक की समस्याओं को समाधान किया जायेगा.

बसंतराय का दिनेश रहा तीसरे स्थान पर : बिहार के पहलवान दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के कैमूर के पहलवान शमशेर आलम को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

वहीं तीसरे स्थान पर रहे बसंतराय के पहलवान दिनेश यादव रहे. मंत्री श्री पासवान तथा विधायक श्री यादव ने पहलवानों को क्रमश: 5001, 4001, 3001 रुपये का नकद दिया.

कौन कौन थे उपस्थित : इस दौरान बीडीओ अमित बेसरा, प्रमुख नूर आलम, राजद प्रदेश महिला मोरचा अध्यक्ष पूनम झा गुड्डी, जयप्रकाश यादव, धनश्याम यादव, ऐहतेशामुल हक, जहीरउद्दीन, अंजर अहमद, खुदूस आलम, जमालउद्दीन, सीतराम खेतान, विष्णु यादव, अब्दुल समर, हैदर पहलवान तथा आयोजक कमेटि के अध्यक्ष मकसूद अली, सचिव अय्यूब अंसारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें