रविवार से पर्यटकों को स्टेशन से होटल नहीं ले जायेंगे
गालूडीह : बिना परमिट के निजी वाहनों द्वारा पर्यटकों को ढोने का गालूडीह के टेंपो चालकों ने विरोध किया है. शनिवार को तीस टेंपोचालकों ने टूरिस्ट रिसोर्ट जाकर होटल प्रबंधक के समक्ष विरोध जताया.
टेंपू चालक संघ ने बताया कि मौसमी रोजगार मिलता था. परंतु निजी वाहनों के कारण टेंपो चालकों का रोजगार छिन गया है. होटल के लोग भी निजी वाहन मालिकों को ही पर्यटकों की मांग पर बुलाते हैं.ऐसे में टेंपो को दरकिनार कर दिया जाता है. हम लोगों को सिर्फ होटल से पर्यटकों को स्टेशन छोड़ने और स्टेशन से लाने भर का भाड़ा मिलता है. पर्यटक स्थलों का घुमाने का भाड़ा निजी बलेरो, स्कॉर्पियो, मारूति कार, वेन चालक लेते हैं. इससे टेंपो चालक रोजगार पाने से वंचित हो रहे हैं.
टेंपू चालकों ने निर्णय लिया कि रविवार से वे लोग पर्यटकों को न होटल से स्टेशन पहुंचायेंगे और न स्टेशन से होटल लायेंगे. अगर पर्यटकों को निजी वाहनों से स्टेशन छोड़ा गया या स्टेशन से होटल लाया गया तो टेंपो चालक संघ निजी वाहनों का हवा खोल विरोध जतायेगा.
निजी वाहनों द्वारा रोजगार छिन लेने से टेंपो चालक संघ के सदस्य जतन गिरी, पिंटू दत्ता, वीरू हलधर, अजय कर, संतोष, समीर, विनोद गोराई आदि एकजुट हो गये हैं और आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है.